अंबिकापुर@मुसीबत से खुद को बचाने के लिए लड़कियों को अपनी मर्यादा व दायरे को समझने की जरूरत

Share


अंबिकापुर, 28 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जीवन अनमोल है के थीम पर छोटे बच्चों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या के रोकथाम के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम गर्ल्स स्कूल में विजन समाजसेवी संस्था द्वारा चलाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवक ठाकुर राम राजवाड़े बच्चों से कहा कि अपनी समस्याओं को बताने में अब डरने की जरुरत नहीं है आप सभी बेहिचक होकर अपनी परेशानियों को बता सकते हैं। महिला थाने की प्रभारी दुर्गेश्वरी चौबे ने कहा कि बच्चियों की संवेदनशीलता बच्चों के मुकाबले ज्यादा होती है। इसलिए लड़कियों को ज्यादा संभाल के रहने की जरूरत है और उन्हें अपनी मर्यादा व दायरे को समझने की भी जरूरत है ताकि वे आगे आने वाले मुसीबत से खुद को बचा सकें। इस दौरान विजन समाजसेवी संस्था की डायरेक्टर शिल्पा पांडेय ने बताया कि जीवन अनमोल है की थीम पर विभिन्न स्कूलों और कॉलेज में आत्महत्या विरोधी जन जागरूकता का कार्यक्रम हम सभी द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बालक व बालिकाओं में यह विश्वास पैदा करना है कि वह अकेले नहीं है विजन जैसी कई संस्थाएं उनके साथ हैं जो समस्या में अपने टीचर्स को या घर में नहीं बता सकते वह समाज सेवी संस्था तक सीधे बता सकते हैं। जिससे समाज से भी संस्था वाले उनके काउंसलिंग कर उन्हें उसे निराशा या अवसाद से बाहर निकलने में मदद करें। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य आरएल मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में एक आशा और उम्मीद का संचार होता है तथा जीवन जीने की नई प्रेरणा मिलती मिलती है। कार्यक्रम में शशि कला, प्रियंका चौबे, शिव कुमारी,, आसन बेगम, नूरेसा खातून, ज्ञान लता कुजूर, तारामणि, श्वेता सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय के अलावा छात्राएं उपस्थित थे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply