नई दिल्ली, 27 फरवरी 2024 (ए)। पीएम मोदी ने आज (27 फरवरी) गगनयान मिशन में शामिल चारों एस्ट्रोनॉट्स के नाम का एलान कर दिया है। बतौर एस्ट्रोनॉट्स ग्रूप कमांडर प्रशांत बालकृष्णन नायर अंगद प्रताप अजीत कृष्णन विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला स्पेस में जाएंगे। गगनयान मिशन को साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
पीएम मोदी ने गगनयान मिशन का रिव्यू किया।चारों एस्ट्रोनॉट्स भारतीय वायु सेना से जुड़े हुए हैं।
नई दिल्ली। । गगनयान मिशन में शामिल चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का एलान हो गया है। बतौर एस्ट्रोनॉट्स ग्रूप कमांडर प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला स्पेस में जाएंगे। ये चारों भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट हैं।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …