रायपुर,27 फरवरी २०२४ (ए)। भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देश के तहत राज्य सरकार ने देर रात तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला किया। चुनाव आयोग के नियमों के अंतर्गत आने वाले अफसरों को जिलों के साथ संसदीय क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश के बाद यह ट्रांसफर आदेश निकाला गया है। राजस्व विभाग के 129 अफसर प्रभावित हुए हैं। इनमें 49 तहसीलदार और 80 नायब तहसीलदार प्रभावित हुए हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर
राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें कुल 19 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि सोमवार को भी आईएएस के साथ साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था. आज भी डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर सहित मंत्रालय में अवर सचिव को इधर से उधर किया गया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …