कोलकाता@संदेशखाली में 61 गरीबों की जमीनें लौटाईं

Share


कोलकाता,27 फरवरी 2024 (ए)।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से चल रहे आंदोलन का नतीजा अब देखने को मिल रहा है। राजनीतिक गलियारों में संदेशखाली का मामला गरमाने के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है और गरीबों को न्याय मिलना शुरू हो गया है। अब संदेशखाली में जबरन हड़पी गई जमीन पर कार्रवाई की जा रही है और जमीन को मूल मालिकों को वापस किया जा रहा है।संदेशखाली में अब तक 61 लोगों को जमीन वापस की जा चुकी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और अन्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यहां गरीबों की जमीन हड़पने और महिलाओं का यौन उत्पीडऩ करने का आरोप है। इसके बाद संदेशखाली मामले में राजनीतिक माहौल गरमा गया। साथ ही स्थानीय लोग भी इस मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply