अंबिकापुर@कार्रवाई के विरोध में भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

Share

अंबिकापुर, 27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अमेरा कोयला खदान में डकैती के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ लखनपुर थाना पहुंचकर कार्रवाई गलत बताते हुए लखनपुर थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सब एरिया मैनेजर पर दबाव बनाने के लिए फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर ग्रामीणों को फंसाने का आरोप लगाया है।
कोयला चोरी और डकैती के मामले में लखनपुर पुलिस ने एफआईआर की गई थी। मामले में ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। मंगलवार को लखनपुर थाना में फर्जी मामला बताते हुए ग्रामीणों थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के इशारे पर पुलिस फर्जी प्रकरण दर्ज कर रही है। इस दौरान 30 से 40 की संख्या में भाजपा नेता और स्थानीय लोगों ने थाना में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले को लेकर विधायक राजेश अग्रवाल ने एसडीओपी अखिलेश कौशिक से फोन पर चर्चा की। एसडीओपी ने आरोपों की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने कलेक्टर और सरगुजा एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि अमेरा खुली खदान में पिछले दिनों तांबे के केबल की डकैती के मामले में पुलिस ने निर्दोष ग्रामीण भोलाराम राजवाड़े, अमोल राजवाड़े, गणेश राजवाड़े, सिंग साय राजवाड़े के खिलाफ धारा 395 के तहत कार्रवाई की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply