अंबिकापुर@तहसीलदार की रिपोर्ट पर भाजपा युवा नेता गिरफ्तार, महोत्सव के दौरान हुई थी हाथापाई

Share


अंबिकापुर, 27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मैनपाट महोत्सव के दौरान भाजपा युवा नेता और तहसीलदार के बीच हाथापाई हुई थी। इस मामले में पुलिस ने भाजपा युवा नेता को सोमवार की शाम को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ 23 फरवारी कोा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे थे। कार्यक्रम के पहले दिन मंच में नाम पुकारने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विक्की सोनी द्वारा मंच में चढऩे का प्रयास किया गया। इस दौरान तहसीलदार ने उन्हें जाने से रोक दिया। जहां दोनों के बीच हाथापाई हो गई। इसके बाद दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो और जिला प्रशासन के बीच समझौता करने की बातचीत हुई। बावजूद तहसीलदार ने कमलेश्वरपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भाजपा युवा नेता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply