अंबिकापुर,@मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने जंगल में कर ली थी आत्महत्या,दम्पति गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकनाकाला जंगल में 23 फरवरी को एक युवक ने मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शंकर नगेशिया (27) लुण्ड्रा थाना क्षेत्र ग्राम बकनाकला का रहने वाला था। वह 23 फरवरी को चितवा डोंगरी जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने मृतक के परिजन का बयान दर्ज किया। बयान में परिजन ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रामकुमार नागेश एवं उसकी पत्नी सविता द्वारा मोबाइल चोरी करने की बात को लेकर मृतक के साथ मारपीट व मानसिक प्रताडऩा किया गया था। मृतक द्वारा लज्जित होकर मोबाइल वापस कर दिया गया था। मारपीट व प्रताडऩा से युवक काफी लज्जित हो गया था। लज्जित होकर युवक ने चितवा जंगल में 23 फरवारी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दम्पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 306 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply