अंबिकापुर@अति दुर्घटना जन्य क्षेत्रों का किया गया चिन्हांकित, लगाए जाएंगे स्पीड लिमिट बोर्ड

Share

अंबिकापुर, 27 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं आरटीओ के संयुक्त तत्वाधान में सडक¸ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित मेंड्राकला लैक स्पॉट एवं दुर्घटना जन्य क्षेत्र भिट्टीकला का निरीक्षण किया गया।
संयुक्त टीम द्वारा लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सडक¸ दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों एवं उनके निदान के सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र सम्बन्धी बोर्ड लगाने, संकेतकों एवं वाहन स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने के लिए संबंधित स्थलों का चिन्हांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से उप अभियंता गौतम नरवरिया, आरटीओ से निरीक्षक अनूपम पटेल, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षक पवन कनौजिया, रामाशंकर यादव सहित मेंड्राकला सरपंच शामिल रहे।
पुलिस ने 21 वाहनों पर की चलानी कार्रवाई
रिंग रोड में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों एवं भारी वाहनों पर पुलिस ने सोमवार को भी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 21 वाहन चालकों से कुल 19 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply