रायपुर,@पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी ने कब्जा की जमीन से बोरिया-बिस्तर समेटा

Share

रायपुर,26 फरवरी 2024(ए)। शासकीय भूमि पर बने भवन पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया की अध्यक्षता वाली राजश्री सद्भावना समिति ने निगम की नोटिस के बाद आज खाली कर दिया है । इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। बता दें कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी की अध्यक्षता में संचालित राजश्री सद्भावना समिति को निगम ने नोटिस जारी किया था। साथ ही 72 घंटे के भीतर जोन क्रमांक 10 स्थित शताब्दी नगर के सामुदायिक भवन को खाली करने के निर्देश दिए थे। मामले में निगम की भी लापरवाही सामने आई थी। भवन के हस्तांतरण के लिए एमआइसी में संकल्प तो पारित किया गया, लेकिन निगम की ओर से हस्तांतरण के संदर्भ में संस्था को कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया था।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply