Breaking News

सूरजपुर@समस्त छुटे हुए बी.पी.एल. एवं ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज

Share


पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत बच्चों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
सूरजपुर 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का मकसद, कोविड महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, इस योजना के जरिये बच्चों को स्वास्थ्य बीमा के जरियें बेहतर जीवन दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें शिक्षा के जरियें सशक्त बनाया जा रहा है। 23 साल की उम्र तक पहुंचने पर विाीय सहायता के जरिये बच्चों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सूरजपुर जिले के प्रभावित बच्चों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर का प्रावधान शामिल है, जिसमें आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई योजना के तहत जिले में 5 ऐसे बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, जिनके माता-पिता कोरोना महामारी के दौरान मृत्यु हो गई। उन समस्त बच्चों का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत के द्वारा इन बच्चों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply