-राजा मुखर्जी-
कोरबा, 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अवैध तरीके से जिले में चल रहे ईंट-भट्ठे के खिलाफ सोमवार को तहलीदार ने कार्यवाही की। तहसीलदार किशोर शर्मा ने नियम विपरीत चल रहे भट्ठे से लाखों के ईंटों को भी जत किया। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय नराईबोध के प्रवेश द्वार पर ही नियम विपरीत कई ईट-भट्ठा संचालित है। जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रलिया व ग्राम नराईबोध में दीपका तहसीलदार के द्वारा अवैध रूप से ईट भट्टा का संचालन करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई। कई लोगों के द्वारा अपने क्षेत्र में ईट भट्टा का संचालन बिना शर्तों एवं नियमों संचालन के किया जा रहा है, जिसको देखते हुए दीपका तहसीलदार किशोर शर्मा व उनकी टीम के द्वारा ईट भट्टा को जप्त कर प्रकरण बनाकर कार्यवाही किया गया व साथ ही अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा को प्रेषित किया गया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से ईंट भट्ठों के आसपास के बस्तियों में उड़ने वाली धूल से लोगों को राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि खनिज माफिया पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …