अंबिकापुर,@कोयला खदान में घुसकर डकैती करने वाले चार और आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 26 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सुरक्षा गार्ड को डरा धमका कर अमेरा कोयलाा खदान में घुसकर डकैती करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने चार ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार फेकू राम ग्राम कुंजनगर थाना जयनगर का रहने वाला है। वह अमेरा कोल खदान में कार्यरत है। वह 14 फरवरी को अमेरा कोयला खदान के कोयला स्टॉक में 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडा लेकर अंदर आकर सुरक्षा गॉर्ड कों जान से मारने की धमकी देते हुए ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किये हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध 395 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया मामले में थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 1 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 5 आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया था, शेष आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले में शामिल आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना नाम अमोल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष साकिन चिलबिल लबझीयापारा लखनपुर सींग साय राजवाडे उम्र 50 वर्ष सांकिन चिलबिल पण्डोपारा लखनपुर गणेश राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन चिलबिल लखनपुर भोले राजवाडे उम्र 30 वर्ष साकिन परसोड़ी थाना लखनपुर का होना बताये,आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान मे लाठी डंडा लेकर कोयला स्टॉक मे घुसकर ताम्बे का तार, कोयला एवं अन्य सामान की डकैती कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply