रायपुर@महतारी वंदन पोर्टल में कई महिलाओं का नाम नहीं

Share


रायपुर,25 फरवरी 2024 (ए)। महतारी वंदन योजना को लेकर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है। दरअसल अंतिम तारीख निकल जाने के बाद भी अब तक कई महिलाओं के ऑफलाइन जमा किए गए फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री नहीं हो सकी है जिसके कारण कई पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में नहीं ​हैं और न ही उनकी कोई ऑनलाइन जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से वे दर दर भटकने को मजबूर हैं। कई हितग्राहियों ने बताया कि हमने समय पर अपना ऑफलाइन फॉर्म भर कर पार्षद कार्यालय और आंगनबाडी में जमा किया था लेकिन उनका नाम पोर्टल में प्रकाशित सूची में नहीं है, जिसके कारण उन्हे दर दर भटकना पड़ रहा है। प्रीती देवी नामक एक महिला ने बताया कि उन्होंने वार्ड नंबर 10 में स्थित पार्षद कार्यालय में अपना फॉर्म भरकर 17 फरवरी को जमा किया था। फॉर्म जमा करते समय वहां मौजूद कर्मचारी ने पूरी तरह से जांचने के बाद फॉर्म जमा किया था और उनकी पावती रसीद भी दी थी। लेकिन अब तक उनके फॉर्म की ऑनलाइन एंट्री नहीं किया गया जिसकी वजह से उनकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में नहीं दिखाई दे रही है, न ही सूची में नाम आया है।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …

Leave a Reply