नारायणपुर@डीएवी स्कूल के शिक्षकों को नहीं मिला 14 माह से वेतन

Share


खाने के पड़े लाले


नारायणपुर, 23 दिसंबर 2021 (ए)। जिले के दोनों ब्लॉक में डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल संचालित है। इस स्कूल में पहली से बारवीं कक्षा तक के करीब 850 छात्र अध्यनरत है। वही इन बच्चों से अध्यापन कार्य पूरा करवाने के लिए डीएव्ही प्रबंधन से करीब 30 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन शिक्षकों को करीब 14 माह से वेतन प्रदान करने के लिये डीएव्ही प्रबंधन कोई रुचि नही दिख रहा है। इतने लम्बी अवधि से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों के खाने के लाले पड़ गए है।
शिक्षकों ने वेतन प्रदान करने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन प्रबंधन वेतन प्रदान करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। एसा ही एक मामला दंतेवाड़ा जिले के कुकानार में डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के शिक्षकों का भी सामने आया था, यहां के शिक्षकों को एक वर्ष से वेतन नहीं मिला है। कुकानार डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने शिक्षकों के लिए राशन की व्यवस्था कर शिक्षकों के साथ प्रर्दशन किया था, लेकिन उन शिक्षकों को भी अब तक वेतन नहीं मिला है।


Share

Check Also

बीजापुर,@बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में 18 माओवादी ढेर

Share बड़ी मात्रा में हथियार बरामदबीजापुर,21 मार्च 2025 (ए)। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0 जितेन्द्र कुमार …

Leave a Reply