होशियारपुर,25 फरवरी 2024 (ए)। रविवार सुबह कठुआ से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के ही ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो गई। बात का जैसे ही स्टेशन अधीक्षक को पता तो उसने तुरंत प्रभाव से कंट्रोल को सूचित किया। इसके बाद माधोपुर, सुजानपुर, भरोली, पठानकोट कैंट, मुकेरियां आदि स्टेशन मास्टरों को लाइन क्लीयर करने का आदेश जारी हो गया।इसके बाद ट्रेन सभी स्टेशनों पर बिना किसी रुकावट के दौड़ती गई। सुबह करीब 7ः20 बजे यह मालगाड़ी निकली, जिसे करीब 9ः15 बजे ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। गणीमत रही कि मालगाड़ी के आगे कोई ट्रेन नहीं चल रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कठुआ-पठानकोट के बीच भरोली जंक्श्न स्टेशन पर ट्रेन की गति सीमा 30 निर्धारित की गई हैं, लेकिन परंतु ट्रेन वहां भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। पठानकोट रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनमोहन सैनी का कहना है कि मालगाड़ी को रोक लिया गया है। ट्रेन कैसे चली इसकी अभी जांच हो रही है।फिलहाल, मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …