नई दिल्ली,@इंडिगो एयरलाइंस का फूड सेक्शन कॉकरोचों का अड्डा

Share

नई दिल्ली,25 फरवरी 2024 (ए)। इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर साफ-सफाई के स्वच्छता मानकों की अनदेखी करने को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। एक पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एयरलाइंस की कड़ी आलोचना की है। वीडियो में एयरलाइंस के फूड एरिया में तिलचट्टे यानी कॉकरोच घूमते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो ने एयरलाइन में स्वच्छता मानकों के बारे में चिंताएं पैदा कर दीं है। पैसेंजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तिलचट्टे और विमान के फूड एरिया में नजर आना वास्तव में भयानक हैं। उम्मीद है कि इंडिगो अपने बेड़े पर कड़ी नजर डालेगा और जांच करेगा कि ऐसा कैसे हुआ।
इंडिगो ने मानी गलती, तत्काल की कार्रवाई वहीं, जवाब में, इंडिगो ने अस्वच्छ स्थितियों को स्वीकार किया और तेजी से कार्रवाई की। पूरे बेड़े की तत्काल सफाई सुनिश्चित की और पूरी तरह से धूमन और कीटाणुशोधन प्रक्रियाओं का संचालन किया। इंडिगो ने कहा कि हमारे स्टाफ ने तुरंत जहाज पर आवश्यक कार्रवाई की। एहतियाती उपाय के रूप में, हमने तुरंत पूरे बेड़े को साफ किया और धूमन और कीटाणुशोधन प्रक्रियाएं कीं। इंडिगो में, हम एक सुरक्षित, परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हैं और यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply