कोरिया/पटना@नियम विरुद्ध तरीके से बिना लाइसेंस डिग्री मेडिकल दुकान की आड़ में हो रहा उपचार

Share

-रवि सिंह-
कोरिया/पटना,25 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। पटना इलाके में मानिकपुरी नामक व्यक्ति के द्वारा गरीबों एवं जरुरत मंद लोगों को स्वयं को डॉ. बताकर गणपति मेडिकल स्टोर के आड़ में मौसमी,शर्तिया बीमारियों का इलाज एवं दवा देकर लोगों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। पहले भी इस फर्जी डॉ. के इलाज से कई मरीजों की हालत और ख़राब हो गया है। मेडिकल स्टोर भी बिना फार्मासिस्ट के चल रहा है। सूत्रों की माने तो मेडिकल स्टोर में इलाज के नाम से कटिंग वाली दवाई दी जाती है, जिसमे दवा का एक्सपायरी भी नहीं दिखता है। दवाई और इलाज के नाम पर गरीब लोगों से मोटी रकम लिया जाता है। मानिकपुरी के द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है, स्वास्थ्य अमला भी हमेशा की भांति सो रहा है। ज़ब तक किसी आम इंसान की जान पर ना बन जाये तब तक स्वास्थ्य विभाग अपनी आँखों में पट्टी बंधे रहेगा। स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि ऐसे फर्जी लोगों को जो खुद को डॉ बताकर गरीबों के पैसे और जान से खिलवाड़ करते है, उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए। विभाग द्वार बंद का आदेश देने के बाद भी दवाई दुकान का संचालन किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply