अंबिकापुर,@भोजपुरी गायक खेसारी लाल और छाीसगढ़ की बिटिया आरु साहू के गीतों पर थिरका सरगुजा

Share

अंबिकापुर,25 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन लोगों में और अधिक उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग महोत्सव का आनंद लेने पहुंचे। मंच पर थिरकते बच्चों और कलाकारों के साथ आम जन ने भी सुर से सुर और कदम से कदम मिलाए। मशहूर भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल के भोजपुरी गीतों पर दर्शक जमकर झूमे, खेसारी लाल के स्टेज पर पहुंचते साथ लोगों ने जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। प्रसिद्ध गजल गायक कुमार सत्यम के गजलों तुम्हारी दौलत नई नई है…याद याद याद, बस याद रह जाती है, से समा सुरमई हुआ। छाीसगढ़ी गायिका आरु साहू के गीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। कलाकार अमन अक्षर ने रामभक्ति से भरा काव्य पाठ किया। स्थानीय कलाकारों में आयुष नामदेव, हर्ष पुरी तथा जसमीत कौर के गीतों ने लोगों को आयोजन स्थल में बांधे रखा। वहीं गीत-संगीत के साथ विभिन्न पारम्परिक नृत्यों पर लोग थिरके। कठपुतली नृत्य, सम्बलपुर के दुलदुली डांस ग्रुप द्वारा दुलदुली नृत्य, बुधमन सन्यासी की टीम के द्वारा नगपुरिहा गीत एवं नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। स्कूली बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने भी एक से बढक¸र एक गीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। मैनपाट महोत्सव के अंतिम दिन दंगल प्रतियोगिता का फैसला हुआ। दंगल में छाीसगढ़ केशरी 70 किग्रा से अधिक की श्रेणी में भिलाई के विजेंद्र पाल सिंह जीते। उपविजेता भिलाई के ही पहलवान सतपाल यादव रहे। छाीसगढ़ केशरी श्रेणी में विजेता को 21 हजार रुपए और उपविजेता को 11 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया। छाीसगढ़ कुमार 70 किग्रा से कम श्रेणी में दुर्ग के लक्की जीते। उपविजेता धमतरी के मनोज साहू रहे। इस श्रेणी में विजेता को 11 हजार और उपविजेता को 5100 की राशि से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह 50 किग्रा से अधिक छाीसगढ़ रानी दुर्गावती श्रेणी में रायपुर की दिया बजाज जीती और दूसरे स्थान पर दुर्ग की ग्रेसी पटेल रही। छाीसगढ़ रानी दुर्गावती श्रेणी में विजेता को 21 हजार रुपए और उपविजेता को 11 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया। 50 किग्रा से कम छाीसगढ़ बिलासा देवी श्रेणी में धमतरी की द्रौपति साहू विजेता और धमतरी की ही वेद कुमारी रनरअप रही। इस श्रेणी में विजेता को 11 हजार और उपविजेता को 5100 की राशि से पुरस्कृत किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply