अंबिकापुर@जिला महिला व युवा कांग्रेस ने अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन

Share

– संवाददाता –
अंबिकापुर,२4 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल का आरोप लगाकर शनिवार को सरगुजा जिला महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इनका कहना है कि गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में प्रसव पीड़ा झेल रही एक ग्रामीण महिला ने अस्पताल के बालकनी में मृत शिशु का प्रसव हुआ था। शंकरगढ से मेडिकल कॉलेज रेफर इस महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी। प्रसव पीड़ा की हालत में उस महिला को सोनोग्राफी के लिए घंटे भर इंतजार कराया गया। इस दौरान इस महिला को सोनोग्राफी कक्ष के पास बालकनी में मृत शिशु का प्रसव हुआ। संगठन का कहना है कि एमसीएच में लिफ्ट और व्हिल चेयर की व्यवस्था होने के बावजूद महिला को पैदल सीढियों से सोनोग्राफी के लिये पहले तल पर भेजा गया। इस अमानवीय घटना के होने के 2 दिन के बाद भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने न तो कोई जांच की है न ही जिम्मेदार पर कोई कारवाई की गयी है। प्रदर्शन के दौरान जिला महिला कांग्रेस (शहर) की अध्यक्ष सीमा सोनी, युवा कांग्रेस अम्बिकापुर के लॉक अध्यक्ष शुभम जायसवाल, गीता प्रजापति, शमा परवीन, गीता श्रीवास्तव, फौजिया बाबर, हीरो बडा, आनंदी तिग्गा, विनिता शर्मा, शालिनी नंद, रुपा, रश्मि सोनी, सपना सिन्हा, संगीता मिंज, सरला राय, रजनी महंत, उर्मीला कुशवाहा, रंजू सिन्हा, ममता सिंह, उषा शर्मा, गृरुप्रीत सिद्धू, चंद्रप्रकाश सिंह, काजू खान, दिनेश शर्मा, अमित सिंह, अमित तिवारी राजा, अंशु गुप्ता, आतिफ, आफताब, राहुल सोनी, अतुल, अंकुश, आर्यमान, अनिकेत, दिव्यांशु, सालिक, रवि, सलीम, मिथुन, पीयूष, अनुग्रह, दीपू, सुमित, विशाल, मनीष, गांगी बाई शिप्रा शर्मा, निर्मला केहारी, सरोज टोप्पो, पी्रति सिंह, अनिता सिन्हा, हेमलता कुजूर, अंजू, विमला टोप्पो, अनुराधा दास, पूजा शर्मा, सरोज सिंह, अनिता रजक आदि उपस्थित थे।


संगठन का कहना है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा सरगुजा संभाग की जरुरतों को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में हमर लैब की स्थापना की गई थी। इसके माध्यम से मरीजों को मुफ्त जांच परीक्षण की सुविधा प्राप्त होती थी। लगभग 25 दिनों से रिजेंट केमिकल के अभाव में यह लैब ठप्प पडा हुआ है। लोंगों को पैसे खर्च कर निजि लैब में जांच करानी पड रही है। बताया जा रहा है कि सीजीएमएस द्वारा 2 माह से बजट आबंटित नहीं किये जाने के कारण लैब में रिजेंट केमिकल की खरीदी ही नहीं हो पा रही है। आज के धरना प्रदर्शन के उपरांत इस अव्यवस्था को लेकर भी मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply