कोरबा@नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


कोरबा,23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले के रजगामार क्षेत्र चौकी रजगामार में प्रार्थी नीना केवट पति अनित केवट उम्र 38 वर्ष श्यामनगर रजगामार, रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम परसाही निवासी भास्कर सिंह कंवर प्रार्थी को बिलासपुर एस0ई0सी0एल0 मुख्यालय में स्टोर क्लर्क ग्रेड 3 का नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर प्रार्थी को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी राजगामार के नेतृत्व में राधिका मारा पुलिस के द्वारा आरोपी भास्कर सिंह कंवर पिता अर्जुन सिंह कंवर उम्र 40 वर्ष निवासी परसाही सड़क पारा थाना अकलतरा जिला जॉजगीर चॉपा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी भाष्कर सिंह कंवर अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि वह रजगामार निवासी नीना केंवट को वर्ष 2022 से जानता पहचानता है और उसे बिलासपुर एस0ई0सी0एल0 मुख्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर प्रार्थी को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था । आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में यह भी बताया की नीना केवट से लिया गया 10 लाख रुपये से अपना पक्के का मकान बनवाया है। प्रकरण सदर में आरोपी भास्कर सिंह कंवर ने जुर्म स्वीकार करने से आरोपी को अपराध0क0-47/2024 धारा-420, 467, 468, 471 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply