अंबिकापुर, 23 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुरुवार की देर शाम संयुक्त पुलिस टीम द्वारा होटल, लाज, ढाबा, धर्मशाला की जांच की गई। इस दौरान संदिग्धों को तलब किया गया। अभियान चलाकर कुल 35 से अधिक होटल, लॉज, ढाबा की चेकिंग की गई है। इस दौरान संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एसपी विजय अग्रवाल द्वारा मैनपाट महोत्सव के दौरान जिले में कड़ी सुरक्षा बनाए रखने हेतु सभी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार गस्त कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी प्रमुख चौक चौराहों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
Check Also
अंबिकापुर@एनसीसी के माध्यम से छात्रों में राष्ट्र की भावना का होता है विकास : डॉ रिजवान उल्ला
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी दिवस समारोह …