सूरजपुर@मानसिक समस्या से जूझ रहे लोगों की पहचान और परामर्श के लिए लगा शिविर

Share

सूरजपुर 23 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड प्रेमनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे लोगों की पहचान की गई और उनको उचित चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया गया।
शिविर की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.राजेश पैकरा ने बताया,’’एक माह पूर्व 23 नवंबर को मानसिक रोग पहचान एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया था । उसी के फॉलोअप के लिए 23 दिसंबर को मानसिक स्वास्थ्य इकाई सूरजपुर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पुराने मरीजों का फॉलोअप एवं मितानिन के माध्यम से आए नए संभावित रोगियों की पहचान और नियमित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई । शिविर में आए मानसिक रूप से अस्वस्थ मरीजों की पहचान करके दवाई उपलब्ध कराई गई एवं साइकोलॉजिस्ट के द्वारा परामर्श प्रदान किया गया।‘


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply