रायपुर@आईपीएस अवार्ड के लिए पुलिस सेवा के 7 अफसर चयनितजारी हुई अधिसूचना

Share

रायपुर,22 फरवरी 2024(ए)। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सात राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को आईपीएस अवार्ड कर दिया है। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक उमेश चौधरी, मनोज कुमार खेलारी, रविकुमार कुर्रे, चैनदास टंडन और सुरजन राम भगत के अलावे दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर का भी आईपीएस अवार्ड हो गये हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply