Breaking News

वाराणसी @ मोदी आज करेंगे वाराणसी में एकीकृत चिकित्सालय का उद्घाटन और अमूल डेयरी का शिलान्यास

Share


वाराणसी , 23 दिसंबर 2021 (ए )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नवनिर्मित एकीकृत आयुष चिकित्सालय का आज उद्घाटन और अमूल डेयरी सयंत्र से जुड़ी ‘बनारस काशी संकुल परियोजना’ के शिलान्यास करने के साथ ही कुल 2095.67 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उत्तर प्रदेश में अगले साल संभावित विधान सभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री मोदी की पिछले दस दिनों में वाराणसी की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले वह 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम परिसर के उद्घाटन के लिये आये थे।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी में जनता को समर्पित की जाने वाली योजनाओं में नवनिर्मित एकीकृत आयुष चिकित्सालय सहित 870.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 22 परियोजनाओं के अलावा शिलान्यास की जाने वाली 1225.51 करोड़ रुपये की पांच परियोजनायें शामिल हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वह आज दोपहर एक बजे वाराणसी में इन परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।


Share

Check Also

वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली

Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …

Leave a Reply