नई दिल्ली , 23 दिसंबर 2021 (ए )। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेजी से बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली सहित देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। हालात से निपटने के लिए केंद्र के साथ ही दिल्ली सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन मामलों और कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट के संबंध में तैयारियों और इंतजामों का आंकलन किया गया। कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई केजरीवाल की इस बैठक में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बारे में तैयारियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में अस्पताल में बेड्स, दवाओं और होम आइसोलेशन उपायों पर भी चर्चा हुई।
Check Also
जयपुर@ जयपुर हिट एंड रन मामले में तीन लोगों की मौत
Share मुआवजे को लेकर लोगों प्रदर्शन,आरोपी ड्राइवर को कांग्रेस ने किया निलंबितजयपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। …