रायपुर@23 फरवरी को होगी महतारी योजना की अनंतिम सूची जारी

Share


रायपुर,21 फरवरी 2024 (ए)।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन की प्रिक्रिया कल यानि 20 फरवरी को समाप्त हो गई है। अब छत्तीसगढ़ की महिलाओं को इन्तजार है कि उनके खातें में राशि कब आएगी। इसी बीच महतारी वंदन योजना को लेकर अपडेट आई है।
दरअसल खबर मिल रही है कि महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने संशोधित समय सीमा जारी कर दिया है। जमा किए गए आवेदनों की पड़ताल के बाद आठ मार्च को पात्र आवेदकों के बैंक खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा।वहीं संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार, 23 फरवरी को अनंतिम सूची जारी की जाएगी। 25 फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावा-आपत्ति की जा सकती है। 29 फरवरी तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। 1 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। दो मार्च को स्वीकृति प्रदान करने के साथ आठ मार्च को राशि का अंतरण किया जाएगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply