लखनपुर@ डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share


300 लीटर से अधिक डीजल,पेट्रोल किया गया जप्त
लखनपुर,20 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा स्थित वाटिका ढाबा के सामने खड़े कंटेनर से डीजल चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस ने 20 फ़रवरी दीन मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।प्रार्थी दीपक कुमार कन्टेनर वाहन चालक है जो दिनांक 16.02.2024 को जजगा लखनपुर स्थित वाटिका ढाबा में अपने कंटेनर वाहन क्र- आर.जे. 29 जी ए-5091 खड़ी कर खाना खाने के बाद सो गया। सुबह उठकर देखा तो डीजल टंकी का ताला टूटा था और टंकी से डीजल चोरी हो गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने डीजल टैंक का ताला तोड़कर टंकी से 160 लीटर डीजल कीमती 15360 रू. का चोरी का लिया। रिपोर्ट पर थाना लखनपुर में अपराध क्र- 38/2024 धारा 379, 411, 285, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर डी.व्ही. कंपनी में काम करने वाले हाईवा चालक राजेन्द्र सिंह और जीतलाल यादव द्वारा ढाबे में खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी कर नवापारा के होटल संचालक कृष्णा सिंह को बेचने की जानकारी मिली। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते नवापारा होटल संचालक राजेन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने जीतलाल यादव के साथ जजगा स्थित वाटिका ढाबा के सामने खड़ी कंटेनर से डीजल चोरी करना स्वीकार किया एवं उक्त डीजल से 50 लीटर कृष्णा सिंह कंवर निवासी अमगसी नवापारा के होटल में बिक्री करना बताया तथा शेष डीजल जजगा ढ़ाबा के पास जी एक मकान में छीपाकर रखना बताया। आरोपी राजेन्द्र सिंह के कजे से जजगा मकान में छिपाये हुए 80 लीटर डीजल कीमती 7840 रू का जप्त किया गया तथा आरोपी होटल सचालक कृष्णा सिंह कंवर से बरामद डीजल एवं पेट्रोल का मौके पर वैधानिक जस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 25680 रू का डीजल एवं पेट्रोल जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है। थाना लखनपुर द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना लखनपुर के प्र.आर. आर. नरेंद्र जांगड़े, रवि सिंह, आर. तेजराज भगत, अमरेश दास, देवेंद्र सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply