अंबिकापुर, 20 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा विजिबल पुलिसिंग के तहत शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 212 वाहन चालकों से 1 लाख 41 हजार 7 सौ रुपए समन शुल्क की वसूली की है।
पुलिस अधिकारियो की देख रेख में समस्त थान, चैकी के कुल 150 पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार की शाम को शहर के सभी प्रमुख चैक-चैराहों सहित सभी आउटर सीमा पर पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने एवं मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की गई। इस दौरान 10 प्रमुख चैक चैराहों पर पुलिस टीम तैनात किए गए थे, जिसमें समलाया चैक, भारत माता चैक, बंगाली चैक, चांदनी चैक, बिलासपुर चैक, बस स्टैंड तिराहा, चैपाटी, अम्बेडकर चैक, पंजाब गार्डन तिराहा, साईं मंदिर तिराहा के पास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन जांच की गई। इस दौरान दौरान 212 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई एवं 2 वाहनों को जत कर न्यायालय भेजा गया। कार्रवाई के दौरान वाहन मालिकों से कुल 1 लाख 41 हजार 7 सौ रुपए समन शुल्क की वसूली की गई। वहीं नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को बुलाकर सख्त चेतावनी देते हुए कार्रवाई की गई।
Check Also
कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …