अंबिकापुर@स्टंट दिखने के मामले में पुलिस ने वाहन मालिकों से वसूले 30 हजार समन शुल्क

Share

अंबिकापुर,20 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के श्रीगढ़ प्राथमिक स्कूल ग्राउण्ड में एक निजी स्कूल के बच्चों द्वारा चार पहिया वाहन इनोवा,थार,डस्टर आदि से तेज गति व खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडिया को संज्ञान में लेकर यातायात पुलिस द्वारा 5 वाहनों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। 5 वाहन मालिकों से 30 हजार रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल की गई है। वहीं पुलिस ने अभिभावकों व छात्रों को भविष्य में इस प्रकार की घटना व स्टंट किए जाने पर चालानी कार्रवाई के साथ उचित वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। वहीं सोमवार को एएसपी पपुलेश कुमार द्वारा स्टंट दिखाने वाले बच्चों को चिन्हांकित कर अभिभावकों के साथ कोतवाली बुलाया गया था। इस दौरान एएसपी ने छात्रों व अभिभावकों को फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी घटना न करने की समझाइश दी थी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply