अंबिकापुर,19 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नााकोार महाविद्यालय अम्बिकापुर के सभा कक्ष में महाविद्यालय में सन 1960 से लेकर अब तक 2023 तक के भूतपूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया। भूतपूर्व छात्र महाविद्यालय के धरोहर होते हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महाविद्यालय का नाम रौशन करते हैं। विदित है कि राजीव गांधी शासकीय स्नााकोार महाविद्यालय अम्बिकापुर के भूतपूर्व छात्र उच्च न्यायालय के न्याधाधीश, शासन में उच्च पदों पर आसीन हैं, साथ ही शासन स्तर पर मंत्री एवं सांसद एवं विधायक के अति सम्मानित पदों पर रह कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। आज के भूतपूर्व छात्रों के महासमागम में आलोक दूबे, संजय अम्बष्ट, निश्चल प्रताप सिंह, प्रवीण गुप्ता, विश्व विजय तोमर, तेजेन्दर सिंह बग्गा, सुजाता सिंह, विकास पाण्डेय, प्रदीप शर्मा, परमानन्द तिवारी,जयेश वर्मा इत्यादि भूतपूर्व छात्र उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता एवं स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला द्वारा किया गया। सम्मेलन में आलोक दूबे द्वारा भूतपूर्व छात्र संगठन के विस्तार पर जोर दिया साथ ही संजय अम्बष्ट द्वारा महाविद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका का अशवासन दिया गया।
यह विदित है कि भूतपूर्व छात्र महाविद्यालय के विकास में महती भूमिका निभाते हैं। महाविद्यालय में कार्यरत अधिकांश प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक भी महाविद्यालय के ही भूतपूर्व छात्र हैं जो सम्मेलन में उपस्थित रहे जिनमें राजकमल मिश्रा, अनिल सिन्हा, अजयपाल सिंह, रमेश कुमार जायसवाल मिलेन्द्र सिंह, आशुतोष कौशिक, विजय लक्ष्मी शास्त्री, जैर्मिना तिर्की, सरोज तिर्की, अनिशा लकड़ा इत्यादि उपस्थित रहीं।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …