–
संवाददाता –
अंबिकापुर,18 फरवरी 2024(घटती-घटना)। आवास योजनापीपीपी अंतर्गत स्वयं को पर्यवेक्षण अधिकारी बता ग्रामीण क्षेत्रों में मकान निर्माण कार्य में अनियमितता एवं देरी से निर्माण किए जाने का जबरन दबाव डाल जांच के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक टेबलेट और 24 हजार नकद बरामद किया है। तीनों आरोपियों के एकाउंट भी फ्रिज कर दिए गए हैं।
एएसपी पपुलेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना के संबंध में बताया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों ठगी की जानकारी सरगुजा पुलिस को मिल रही थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इसी बीच सोमवार को पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर में दो बाइक में तीन संदिग्ध लोग घुम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो ये ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी रोहित तिवारी पिता स्व. रामजी तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगापुर तिवारी टोला मनियर बलिया (उप्र), कृष्णा पाण्डेय पिता जवाहिर पाण्डेय उम्र 35 वर्ष निवासी बीरामाटी थाना पकड़ी जिला बलिया (उप्र) व गौतम पाण्डेय पिता हरेराम पाण्डेय उम्र 30 वर्ष बीरामाटी थाना पकड़ी जिला बलिया (उप्र) को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सरगुजा जिले के बतौली व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में ठगी करने की बात स्वीकार की है।
आरोपियों ने रघुनाथपुर थाना क्षेत्र निवासी निवासी तिलक केरकेट्टासे केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 24 हजार नकदी व इनके बैंक खाते से 60 हजार ठगी किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। उक्त कार्रवाई में प्रआर भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, अशोक यादव, जितेश साहू, मनीष सिंह, विकाश सिंह, संजीव चैबे, सुयश पैकरा शामिल रहे।
विगत 1 वर्ष में 30 लाख से अधिक की कर चुके हैं ठगी
आरोपियों ने विगत 1 वर्ष में झारखंड के धनबाद, रांची, गुमला, बोकारो व छाीसगढ़ के जशपुर, पत्थलगांव, सरगुजा में घूम-धूम कर करीब 150 ग्रामीणों को ठकी का शिकार बना चुके हैं। आरोपियों ने 150 लोगों से करीब 30 लाख रुपए ठकी कर चुके हैं। आरोपियों ने लोगों के घरों में जाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का पर्यवेक्षण अधिकारी होना बताते थे और योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर इनसे ठगी कर लेते थे। वहीं लोगों को विश्वास में लेने के लिए अपने पास रखे मोबाइल व टैब में रुपए लेन देन का फोटो व वीडियो भी बनाते थे। एएसपी पुपलेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बतौली व रघुनाथपुर में ठगी करने का अपराध दर्ज है। वहीं आरोपियों द्वारा जशपुर जिले के दो प्रकरण में 70 व 20 हजार रुपए ठगने का अपराध दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से 24 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल, दो बाइक, एक टैबलेट व बैंक खातों में जमा राशि हेतु संबंधित बैंक से संपर्क कर फ्रिज कराने हेतु पत्राचार किया गया है।