Breaking News

अंबिकापुर,@नाबालिग वाहन चालकों पर पुस ने की कार्यवाही,वसूले गए 22 हजार समन शुल्क-

Share

संवाददाता –
अंबिकापुर,17 फरवरी 2024(घटती-घटना)।
ट्रैफिक नियम को लेकर सरगुजा पुलिस काफी गंभीर है। नियम को तोडऩे वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने नबालिग वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभयान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 35 प्रकरण में कुल 22 हजार 4 सौ रुपए चलानी कार्रवाई करते हुए नाबालिग वाहन चालकों को समझाइश दी गई है।
सरगुजा पुलिस द्वारा शुक्रवार की देर शाम जगह-जगह चेकिंग अभियान चला गया। इस दौरान नबालिग वाहन चालक व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान नबालिगों का वाहन जत किया गया। वहीं इनके परिजन को बुलाकर बाइक की चाबी न देने की समझाइश दी गई। अभियान के दौरान नाबालिगो एवं उनके वाहनों कों जप्त कर कड़ी समझाईश दी गई, साथ ही भारी भरकम चालानी कार्यवाही भी कि गई। इस दौरान 35 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 हजार 4 सौ रुपए समन शुल्क वसूली की है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply