– संवाददाता –
अंबिकापुर,१७ फरवरी 2024(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय करने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में 15 फरवारी को थाना उदयपुर पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम लक्ष्मणगढ़ निवासी दुहन राम अपने मकान के पीछे हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब रखकर विक्रय करने हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुहन राम के कजे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 1000 रुपये बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ किये जाने ओर अपना नाम दुहन राम उम्र 35 वर्ष साकिन लक्ष्मणगढ़ थाना उदयपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है। कार्रवाई में थाना उदयपुर से उप निरीक्षक राकेश सिंह,सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजनाथ तिर्की शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …