मनेन्द्रगढ़@सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सामूहिक जिम्मेदारी: एसपी एमसीबी

Share


मनेन्द्रगढ़,15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। 34 वें राष्ट्र्रीय सड़क सुरक्षा माह का जिला स्तरीय समापन गुरुवार को एमसीबी जिला कलेक्टर डी राहुल वेकेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह की उपस्थिति में पंडित दीन दयाल चौक में हुआ।मंच में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मृत्यु यातायात नियमों का पालन नहीं करने, तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता न सिर्फ युवाओं में बल्कि आमजन में प्रचारित-प्रसारित कि जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली जान व माल की हानि से बचा जा सकें।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी समाज और परिवार में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा कर दिलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट बेल्ट से बांधकर वाहन नहीं चलाते हैं। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग किया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं में 16 से 35 आयु वर्ग के युवाओं की होने वाली मृतकों की संख्या में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन तेज गति से न चलाए, गलत दिशा में न चले, मोबाईल का प्रयोग नहीं करें।और शराब पीकर वाहन न चलाए।उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करें। पालकों को अपने नाबालिक बच्चो को वाहन चलाने के लिए नहीं देना चाहिए।उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार किया जायेगा। सड़क किनारे सफेद पट्टी लगाई जाएगी ।और पुरानी नगर पालिका में वाहन पार्किंग की व्यवस्था किया जायेगा। सड़क सुरक्षा माह के समापन के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले पुलिस कर्मियों और आम नागरिक को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही हेलमेट का वितरण किया। डॉक्टर की टीम ने लोगो का बल्ड, शुगर, आंख का चेकप किया गया।मंच का संचालन सिटी कोतवाली प्रभारी अमित कौशिक द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply