Breaking News

सूरजपुर@सूरजपुर में हुआ 34 वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

Share


गुड सेमेरिटन व यातायात जागरूकता में सहयोग करने वाले अधिकारी किए गए सम्मानित

सूरजपुर,15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर गुरूवार को ऑडिटोरियम भवन में भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने गुड सेमेरिटन को सम्मानित कर यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों की हौसला अफजाई कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। पूरे देश में 1 माह से चल रहे यातायात सड़क सुरक्षा माह का आज समापन किया गया। आपको बता दे कि कलेक्टर सूरजपुर रोहित यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे, डीएफओ पंकज कमल, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल व सीएचएमओ डॉ. आर.एस.सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिले में आयोजित 34वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन हुआ।
जिला सूरजपुर पुलिस द्वारा जिले में दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी सहित थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार भीड़-भाड़ वाले चौक चौराहों, स्थानों में पम्पलेट, लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, मालवाहक वाहनों में कभी भी सवारी के रूप में ना बैठने आदि के संबंध में समझाईश दिया गया। यातायात नियमों का पालन करने वाले, हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर सम्मानित किया गया और वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया।
समापन अवसर पर कलेक्टर रोहित यास ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा लैक स्पोर्ट पर जाकर वहां के हालात देखे और संबंधितों को सुरक्षात्मक उपाए करने के निर्देश दिए है। कुछ दिनों पहले दुखद सड़क घटनाए हुई जिसका कारण हेलमेट नहीं लगाना था, उन्होंने सभी से अपील किया किया कि यातायात नियमों का पालन खुद की सुरक्षा के लिए जरूर करें। किसी व्यक्ति की दुर्घटना होने पर उसके परिवार पर दुख टूट पड़ता है । सावधानी जरूरी है इसलिए यातायात नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। जिले में आने पर मैं खुद अपने वाहन में चलने से पहले चालक को सीट बेल्ट लगवाते हुए खुद भी यातायात नियम का पालन करने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी इसके निर्देश दिए है।
समापन अवसर पर अतिथियों के द्वारा गुड सेमेरिटन कुपार देव सिंह, छनुआ, कमलेश राजवाड़े, मुकेश बंगाली, संदीप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार यातायात के नियमों की जानकारी देकर लोगों में जागरूकता लाने वाले उमेश गुर्जर, चित्रकांत जायसवाल, अशोक दुबे, कन्हैयालाल सोनी, समाजसेवी रामबिलास मिाल, यातायात के आरक्षक कामेश्वर टोप्पो, अनिल लकड़ा, शशिकांत मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग के लिए रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक सी.बी.मिश्रा, गल्स स्कूल के प्राचार्य, बालक स्कूल के प्राचार्य एवं एनसीसी सेकेण्ड ऑफिसर सुनील दा तिवारी तथा उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए अशोक उपाध्याय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यातायात नियमों की अनदेखी पर होगी कार्यवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई किन्तु आगामी दिनों से पुलिस के द्वारा बिना नंबर, बिना लायसेंस सहित यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply