अंबिकापुर,@कार्मेल स्कूल की छात्रा अर्चिषा के आत्महत्या के बाद जागा प्रशासन,बनी निरीक्षण समिति

Share

अंबिकापुर,15 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। नगर के कार्मेल स्कूल में पढऩे वाली कक्षा छठवीं की छात्रा अर्चिषा सिन्हा के आत्महत्या के बाद प्रशासन जागा है। सरगुजा जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान पर प्राप्त विद्यालयों में समय-समय पर निरीक्षण कर आवश्यकतानुरूप आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए जाने हेतु निरीक्षण समिति का गठन कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन ने किया है।
निरीक्षण समिति का अध्यक्ष सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार को बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डा संजय गुहे समिति के सचिव बनाए गए हैं। अंबिकापुर के एसडीएम फागेश सिन्हा, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक व राजीव गांधी स्नातकोार शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा रिजवानउल्ला, एक समाचार पत्र से अनंगपाल दीक्षित,अधिवक्ता अभिषेक शर्मा,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश एक्का, अंबेडकर कालेज के मनोचिकित्सक डा संदीप टी, डा ममता लकड़ा, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा विभाग रविशंकर पांडेय, सामाजिक क्षेत्र से सपना व संस्था के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply