राम भक्तों से भरी आस्था स्पेशल ट्रेन को सीएम ने रवाना किया
रायपुर,14 फरवरी 2024(ए)। आज रायपुर से मुख्यमंत्री ने रामलला दर्शन के लिए राम भक्तों से भरी आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया । सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट मंत्रियों के साथ मार्च महीने में रामलला के दर्शन करने जाएंगे। सीएम साय ने कहा, अभी विधानसभा सत्र चल रहा है इसलिए मार्च में जाएंगे ।आज छत्तीसगढ़ के1300 से अधिक रामभक्तों को श्रीरामलला के दर्शन कराने रायपुर आस्था स्पेशल ट्रेन दोपहर रवाना किया गया। इसे सीएम विष्णु साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भक्तिमय आयोजन में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंकराम वर्मा ,वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत, ,रामलला दर्शन समिति के प्रदेश के संयोजक धरमलाल कौशिक, सहसंयोजक लक्ष्मी वर्मा,जिलाध्यक्ष जयंती पटेल सहित रायपुर संभाग के सभी विधायक व पदाधिकारी कार्यकर्ता राम भक्तों का अभिनंदन किया।श्री राम लला के दर्शन के लिए जा रहे भक्तो का भाजपा महिला मोर्चा नै टीका लगाकर स्वागत किया ।श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया रायपुर रेलवे स्टेशन जय जय श्रीराम के जय कारे से गूंजता रहा।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …