कस्तूरबा एवं एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय में सीधे बच्चों से बात कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी
अंबिकापुर, 14 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर विलास भोस्कर बुधवार को सुबह-सुबह उदयपुर दौरे पर निकले जहां उन्होंने झिरमिट्टी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जरूरी सुविधाओं का जायजा लेते हुए अधीक्षिका को निर्देशित किया कि विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो, इस हेतु लगातार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाए। उन्होंने स्वयं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच रैंडम दिनों एवं समय के आधार पर की और कहा कि विद्यालय में आने-जाने वालों की रजिस्टर में एंट्री अनिवार्य रूप से करवाएं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के शयनकक्ष, किचन, शौचालय, भवन तथा परिसर का जायजा लिया। उन्होंने यहां सोलर प्लेट की मरम्मत एवं व्यवस्थित करने, किचन शेड निर्माण कराए जाने, मेनगेट में सीसीटीवी की व्यवस्था किए जाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की सफाई लगातार हो तथा स्वास्थ्य जांच हेतु समय-समय पर चिकित्सक का आना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधीक्षिका को बच्चों की आवासीय सुविधा अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान भोस्कर ने विद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से विद्यालय की सुविधाओं पर फीडबैक लिया तथा कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त अधिकारियों को अवगत कराएं। निरीक्षण के के दौरान कलेक्टर श्री भोस्कर ने एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय में भी बच्चों से मिलकर सीधे संवाद किया।
महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ लेने किया प्रेरित
कलेक्टर श्री भोस्कर ने उदयपुर दौरे के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पुटा का निरीक्षण कर बच्चों से मिले। केंद्र में उपस्थित शिशुवती महिलाओं से बात कर उन्होंने शासन की ओर से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और बच्चों के टीकाकरण समय- समय पर कराने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन भरा जा रहा था, इसी बीच कलेक्टर को अपने बीच पाकर महिलाएं काफी खुश नजर आई। वहीं कलेक्टर ने महिलाओं को छाीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना का लाभ लेने प्रेरित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।कलेक्टर ने बच्चों से किया वादा निभाया, सुबह ही पहुंचे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय,कक्षा में पहुंचकर बच्चों से बात कर सुविधाओं के संबंध में लिया एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचे कलेक्टर,विद्यालय और छात्रावास में मिली अव्यवस्था, प्रिंसिपल सहित पुरुष और महिला अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजनज्.अतिथियों ने नव प्रवेशी छात्राओं को अबीर गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया।
बच्चों के साथ बैठ किया भोजन
कलेक्टर श्री भोस्कर ने ग्राम सायर में शासकीय माध्यमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया, उन्होंने बच्चों से उनकी जरूरतों एवं सुविधाओं की जानकारी ली तथा भविष्य में आगे बढऩे प्रेरित किया।