Breaking News

बैकुण्ठपुर@मितानिनों के कार्य की जितनी भी तारीफ करें कम हैःकमरो

Share

बैकुण्ठपुर 22 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत जनसंवाद व स्वस्थ्य पँचायत सम्मेलन सोमवार को विकासखण्ड भरतपुर में किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सवीप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रातिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, छोटेलाल वर्मा, विनीत सिंह, अमोल सिंह, रामकुमार साहू, वीरभान सिंह, सुनील राय, प्रमिला सिंह जिला समन्वयक, रेखा शिवहरे, मीना मौर्य ब्लाक समन्वयक, राजकुमारी, लीलावती एसपीएस, बलराज मिश्रा ब्लाक नोडल सहित जनप्रातिनिधि व मितानिन बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों के बीच की कड़ी हैं। गांव-गांव में काम कर रही मितानिनों के चलते राष्ट्रीय कार्यक्रमों में तेजी आई है। देश में घटती मृत्यु दर, बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती माताओं के मृत्यु दर में आई गिरावट का पूरा श्रेय गांव गांव में कार्य कर रही मितानिनों को जाता है। मितानिनों के कारण ही आज स्वास्थ्य विभाग की पहुंच घर-घर तक हो गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को संवाद स्थापित करने के साथ अपनी समस्याओं से अवगत कराते स्वास्थ्य कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों को जोड़ना है। मितानिनों ने खुद की समस्या के अलावा गांव की समस्या से भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का अवगत कराया। मितानिनों ने विशेष कर 108 और 102 के साथ अस्पतालों में होने वाली परेशानी, आँगन बॉडी केंद्रों में भोजन रेडी टू इट से सम्बंधित परेशानियों को अवगत कराया मितानिनों ने ग्राम स्तर पर खराब हैंड पम्प लाल पानी के अलावा पेंशन राशनकार्ड से सम्बंधित समस्याओं को बाकायदा ज्ञापन बना कर अधिकारियों और विधायक गुलाब कमरो को सौंपा।

मितानिनों की जितनी भी तारीफ करें वो कम है

मितानिन कार्यक्रम के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि किसानों के जीवन मे कैसे बदलाव आएगा , मितानिन बहनो ने लोगो के जीवन बचाने का काम किया मितानिनों की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है, मेरी पत्नी ने भी मितानिन के रूप में काम किया, आप के माध्यम से आई मांग व समस्या का हर सम्भव निराकरण होगा पहुच विहीन क्षेत्रो को सड़कों से जोड़ा जा रहा है, नवीन ग्राम पंचायत बनाये गए हैं ,उपस्वास्थ्य केंद्रों व स्कूलों में डीएमएफ से भर्ती की गई है, हमारी संस्कृति को बचाने का कार्य सरकार ने किया , पूरे ब्लॉक में जाति प्रमाण पत्र आय, नामांतरण फौती बटवारा, वन अधिकार पट्टा के लिए शिविर लगा कर निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है, वन अधिकार पट्टा में ऋण पुस्तिका भाग 1 व भाग 2 दोनों दिया जा रहा है, जिससे आप केसीसी भी बनवा सकते हो, विधायक जी ने खूब चंद बघेल स्वास्थ्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि राशनकार्ड के माध्यम से 5 लाख और ए पी एल कार्ड धारियों को 50 हजार तक का इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

क्षेत्र में जनसपंर्क कर सुनी समस्या

विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के कई ग्रामो में पहुच कर ग्रामीणों के बीच जन चौपॉल लगाया इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम जनों की समस्याओं को सुन कर उसका निराकरण किया ग्रामीणों की मांगों को तत्काल पूरा करने का अश्वशन दिया, विधायक के पहुचने से ग्रामीण भी बहुत उत्साहित नजर आए।

बहरासी धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

विधायक गुलाब कमरो सुदूर वनांचल क्षेत्र स्थित बहरासी नवीन धान खरीदी केंद्र में पहुँच किया निरीक्षण विधायक ने धान खरीदी केंद्र में किसानों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं से अवगत करा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य व क्रियान्वयन की जानकारी प्रदान कर सरकार की योजनाओं में लाभ लेने अपनी भागीदारी निभाने अपील की साथ ही समिति प्रबंधक को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या परेशानी न हो इससे पूर्व दौरे के दौरान ही विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत बिहारपुर में ग्रामीणों किसानों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से हुए अवगत विधायक ने सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्य व योजनाओं के क्रियान्वयन जानकारी भी लिया।


Share

Check Also

कोरबा@जिले के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। …

Leave a Reply