ग्रामीणों से घिर नजर आये विधायक,कहा-अब ग्रामीणों को समस्या के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
खड़गवां,13 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र खड़गवां विकासखंड में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यालय जनपद प्रांगण में मुख्यालय क्षेत्र में खोला गया है। विधायक कार्यालय में लोगों से उनकी समस्या, शिकायत व सुझाव संबंधित आवेदन लिए जाएंगे और उनका निराकरण किया जाएगा। जो ग्रामीण इलाज एवं अन्य समस्याओ से वंचित रह जाते हैं वो उन्हें इस कार्यलय से लाभ प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि खड़गवां मेरा गृह निवास क्षेत्र है। क्षेत्रवासियों का काम सुचारू रूप से चले इसलिए यह कार्यालय खोला गया है। सप्ताह में एक दिन मैं स्वयं कार्यालय में रहूंगा। एक दिन चिरमिरी और एक दिन मनेंद्रगढ़ में बैठना होगा। लोगों को समस्या और काम के लिए भटकना ना पड़े इस उद्देश्य से कार्यालय की शुरूआत की गई है। कार्यालय का उद्घाटन होते ही मंत्री जी के पास स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीण अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुंच गए और मंत्री जी ने लोगों से घिर होने के बाद भी एक एक व्यक्ति के आवेदन को बड़े सरल और सहज तरीके से पढ़कर समझ कर विभागीय अधिकारियों को आदेश निर्देशित किया गया । मंत्री जी ने आए हुए सभी ग्रामीणों से एक-एक कर सबसे भेट मुलाकात करते हुए सभी का हाल चाल और क्षेत्र के बारे में विधिवत जानकारी ली एवं आए हुए सभी ग्रामीणों एवं खड़गवां विकास खंड क्षेत्र से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित हुए थे उन सभी को शुभकामनाएं दी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …