अंबिकापुर@दोस्तों के साथ मॉडिफाइड जीप में तेज गति से तफरी कर रहे युवकों को पुलिस ने पकड़ा

Share


वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 12500/- का समन शुल्क वसूल

अंबिकापुर,11 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मॉडिफाइड जीप को शान से लेकर तेज रफ्तार गति से शहर की तफरी करने निकले युवकों को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया। सबक सिखाने पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12500/- का समन शुल्क भी वसूल किया है और वाहन भी जप्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को किसी राहगीर से सूचना मिली की कुछ युवक मॉडिफाइड जीप मे बैठकर तेज गति से वाहन चला रहे हैं। यातायात के नियमो का उल्लंघन कर रहे है युवकों ने पुलिस टीम की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में मॉडिफाइड जीप के चालक युवक ने अपना नाम स्वस्तिक केशरी आत्मज किशोर केशरी 18 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ रोड किसान राईस मिल नमनाकला का होना बताया। वाहन चालक से जब उपरोक्त जीप के सम्बन्ध मे आवश्यक दस्तावेज एवं जीप को मॉडिफाइड करने के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई जो वाहन चालक द्वारा अवैधानिक रूप से वाहन को मॉडिफाइड करना स्वीकार किया गया। युवक द्वारा यातायात के नियमो की अवहेलना कर मॉडिफाइड जीप को तेज गति से चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त मॉडिफाइड जीप को जप्त कर वाहन चालक से 12500/- रुपये की चालानी राशि वसूल की गई है।
सरगुजा पुलिस की अपील
सरगुजा पुलिस ऐसे वाहन एवं उनके चालकों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने प्रतिबद्ध है, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें, नियमो की अवहेलना करने पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती से कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply