पटना@क्या बिहार में फिर होगा खेला?

Share

नीतीश और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ढ़ी
पटना,11 फरवरी 2024 (ए)।
बिहार में आज बजट सत्र के दौरान होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी और जेडीयू अपने-अपने विधायकों के एकजुट होने के दावे कर रहे हैं। एक ओर जहां जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई. वहीं आरजेडी के सभी 79 विधायक तेजस्वी के सरकारी आवास पर ही ठहरे हुए हैं, इतना ही नहीं, कांग्रेस के 19 विधायकों को भी हैदराबाद से लौटने के बाद तेजस्वी के आवास पर जाने के लिए कहा गया है.। आरजेडी ने दावा किया था कि फ्लोर टेस्ट से पहले ‘खेला’ होगा.। इसी बीच जेडीयू के विधानमंडल की बैठक में सभी 45 विधायक नहीं पहुंचे हैं।. बताया जा रहा है कि जेडीयू एमएलए 4 विधायक बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं.। इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं।. इन चार विधायकों के अलावा डॉ संजीव भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन वह पटना से बाहर हैं, इसे लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात की है.। जेडीयू विधायकों को नीतीश का क्लियर मैसेज दिया गया है।. उन्होंने मीटिंग में कहा कि हम सबको सदन में एकजुट रहना है.।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply