अंबिकापुर@उन्नत विधियों से रोग का प्रारम्भिक समय में जांच कर गंभीर बीमारी का इलाज भी सम्भव

Share


अंबिकापुर,11 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला व सम्मेलन का समापन रविवार को किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. आर्या ने बताया कि विभिन्न उन्नत तकनीक से मरीजों की जांच कर यदि समय रहते बिमारी का पता लगाया जा सके तो गंभीर बीमारियों का इलाज भी सम्भव है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम काफी सफल रहा विशेषज्ञों के आपसी विचार मंथन व रिसर्च तथा शोध पत्रों से निकले सैद्धांतिक पक्षों को व्यावहारिक रूप में उपयोग करने का मार्ग प्रसस्त होगा। उक्त सम्मेलन में डॉ. नदासा कदीजा के शोध पत्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के पैथोलॉजी विभाग के स्नातकोार छात्र डॉ. काजल पैकरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उक्त तीन दिवसीय अकदमिक कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग के चिकित्सकों डॉ. विशाल कुलकणी (आर्गेनाईजिंग सैक्रेट्री), डॉ. विकास पाण्डेय डॉ. शंकर मार्शल टोप्पो, डॉ. मिराज फातिमा, डॉ. दिप्ती तिर्की, डॉ. जगरानी लकड़ा, डॉ. शारदा भगत के अतिरिक्त स्थानीय निजी प्रेट्रिक्स करने वाले पैथोलाजिस्ट में डॉ. विश्वजीत जयसवाल (आर्गेनाईजिंग वाईस प्रेसीडेन्ट), के अतिरिक्त डॉ. अलका सिंह, डॉ. आकाश सिंह, डॉ. सौरभ गोयल, डॉ. दीपक गुप्ता एवं डॉ. अभिनव वर्मा का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply