कोरबा, 09 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर सरकार ने अपनी सभी एजेंसी को सख्त कार्यवाही करने के दिए हैं निर्देश। जिसके अंतर्गत कोरबा जिले एवं पूरे अंचल में इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी हैं। इसी तारतम्य में नगरपालिक निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास व्यवसाय कांप्लेक्स के सामने बनाई गई दीवार को अवैध मानते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्यवाही की । जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से सर्व संबंधित तंत्र को इस बारे में निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के बारे में न केवल जानकारी हासिल करें बल्कि इस दिशा में उचित सख्त कार्यवाही करें। अलग-अलग स्तर से मिल रही शिकायत के बाद ऐसे मामलों में कार्यवाही शुरू की गई है। नगर पालिका निगम की ओर से इसी श्रृंखला में ट्रांसपोर्ट नगर जोन के अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग चौराहे के पास व्यवसाय कंपलेक्स के सामने बनाई गई अवैध दीवार को ढहाने की कार्यवाही की गई। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के द्वारा किये गए अवैध निर्माण को नगर निगम ने हाइड्रा के माध्यम से हटा दिया। तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है और इसी श्रृंखला में हमने यह कार्यवाही की है। जहां कहीं भी इस प्रकार के मामले प्रकाश में आएंगे उस पर निश्चित रूप से निगम कार्यवाही करेगी । नगर निगम ने जिले के नागरिकों से अपील की है के किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें,जिससे कार्यवाही की स्थिति बने।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …