- महिला पुरुष जान जोखिम में डालकर खदान में घुसे घुसकर दबंगई से करते हैं कोयला चोरी
- प्रबंधन के द्वारा थाना प्रभारी से लेकर सरगुजा एसपी से कई बार किया जा चुका हैं शिकायत
अम्बिकापुर, 08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। एसईसीएल की अमेरा ओपनकास्ट में भारी मात्रा में कोयला चोरी हो रहा है। कथित तौर पर सैकड़ो की संख्या में जान जोखिम में डालकर खदान में घुसे महिला पुरुष दबंगई से बेधड़क कोयला चोरी कर ले जा रहे है। प्रबंधन द्वारा थाना प्रभारी से लेकर सरगुजा एसपी से बार बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोयला चोरी पर लगाम नही लगना समझ से परे है।
सूत्रों की मानें तो एसईसीएल की अमेरा ओपन कास्ट परियोजना से रोजाना भारी पैमाने पर कोयला चोरी होने से खान प्रबंधन परेशान है। रोजाना 200 से ज्यादा ग्रामीण कोयला चोरी करते हैं। इतना ही नहीं गार्ड के मना करने पर ग्रामीण विवाद पर उतर आते हैं। जिसमें अब कोयला चोरी करने का वीडियो सामने आया है। जांच में बताया गया कि ग्राम परसोड़ी, कटकोना, पुहपुटरा, के ग्रामीण ही कोयला चोरी करते है। फिलहाल इस मामले में फिर कार्रवाई की मांग की गई है । अब देखना ये है कि आखिर कब तक इसी तरह की चोरी होती रहेगी या शासन प्रशासन के द्वार कोई कार्रवाई की जाएगी।