अंबिकापुर@8 फरवरी 2024 की स्थिति में लोकसभा क्षेत्र सरगुजा में कुल 1802941 मतदाता

Share


अंबिकापुर, 08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। जिले में मतदान की शुद्धता एवं नाम विलोपन पर विशेष फोकस किया गया है। मतदाता सूची को परिशुद्ध बनाये रखने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान विधानसभा क्षेत्र से शादी पश्चात बाहर गई महिलाओं या अन्य कारणों से स्थायी रूप से बाहर गये मतदाताओं का नाम विलोपन करने के साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन में मृत पाये गये मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। इसी प्रकार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान विशेष रूप से जिन युवाओं की 1 जनवरी 2024 को उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है उनका भी नाम जोडऩे का विशेष ध्यान दिया गया है। उक्त बातें गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर संदीपन ने कही। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर प्रेस वार्ता आयोजित किया गया था। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक ने बताया कि 8 फरवरी 2024 की स्थिति में लोकसभा क्षेत्र सरगुजा में कुल 1802941 मतदाता हैं। वहीं मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 की स्थिति में जिले में कुल 652126 मतदाता थे। उप जिला निर्वाचन ने बताया कि वर्तमान में कुल 171229 युवा मतदाता हैं, जिसमें 18 से 19 आयुवर्ग के 20078 एवं 20 से 29 आयुवर्ग के कुल 151151 मतदाता शामिल हैं। वहीं जिले में कुल 7413 दिव्यांग एवं 3 ओवरसीज मतदाता हैं। वहीं विशेष पिछड़ी जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा के कुल 7299 मतदाता हैं। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 781 मतदान केन्द्र हैं जिसमें विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में 254, अम्बिकापुर में 282 जिसमें 1 मतदान केंद्र गेतरा सूरजपुर जिले के अंतर्गत आता है तथा सीतापुर में 245 मतदान केन्द्र शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र भटगांव के अंतर्गत जिले के 6 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस तरह जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 786 है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply