अंबिकापुर, 08 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शासकीय राजमोहनी देवी कन्या स्नााकोार महाविद्यालय में छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, निर्धारित आयु सीमा के पूर्ण होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के पश्चात ही वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति आवागमन में वाहन के साथ में रखने एवं नाबालिगों को दोपहिया वाहन का उपयोग ना करने की समझाइश दी गई।
सडक¸ सुरक्षा के प्रति आमनागरिकों में जागरूकता उत्पन्न कर वाहन दुर्घटनाओं से हो रहे जनहानी को कम करने के समुचित प्रयास हेतु सडक¸ सुरक्षा माह का आयोजन सरगुजा पुलिस द्वारा किया जा रहा है। जागरुकता कार्यक्रम में यातायात कर्यालय से प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक पवन कनौजिया, शिवप्रताप सिंह शामिल रहे।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …