कुसमी,07 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। शहर के मुख्य मार्ग में एक जेसीबी मशीन जैसे ही तहसील घाट से नीचे उतर रही थी की अचानक जेसीबी का इंजन बंद हो गया और फिर मशीन का ब्रेक फेल हो गया जिससे मुख्य मार्ग में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था जैसे- जैसे मशीन ढलान से उतरने लगी तो जेसेबी को देख लोग काप गये लेकिन चालक नें मशीन का इंजन चालु करने की कोशिक किया पर इंजन चालु नही हुया और सडक के किनारे एक महिला अपने 2 साल और 2 माह की बच्ची को लेकर सडक किनारे पर चल रही थी जो कि अनियंत्रित जेसीबी की चेपट में आये चपेट में आकर महिला को सिर सहित शरीर के अन्य जगह में चोट लगी वही 2 साल के बच्चे के सिर में हल्का चोट लगा वही अपनी माँ के गोद में बैठी 2 माह की बच्ची बाल बाल बच गई ,दरसल जानकारी के मुताबिक बता दे की सबाग से अंबिकापुर के एक ठेकेदार कि जेसीबी मशीन को चालक चलाकर कुसमी होते हुये राजपुर डामर प्लाट की ओर जा रहा था की अचानक जब कुसमी तहसील घाट से नीचे मुख्य सडक से जा रहा था की अचानक चलता हुया जेसीबी अचानक बंद हो गया फिर चालक नें इंजक को चालु करने की कोशिस की लेकिन इंजन चालु नही हुया और जैसे जैसे ढलान सडक से उतरने लगा तो चालक ने ब्रेक मारने की कोशिस की लेकिन ब्रेक भी मशीन का फैल हो गया जिससे चालक नें जेसीबी को अपने हिसाब से कंट्रोल करना चाहा लेकिन कंट्रोल नही हुया और फिर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के सामने सडक के किनारे मनीषा बरगाह पति अनिल बरगाह अपने 2 साल के बच्चे और 2 माह की बच्ची के साथ गैस ऐंजीसी की ओर जा रही थी जो जेसीबी मशीन के चपेट में आ गई वही एक सडक के किनारे खडी स्कुटी भी जेसीबी के चपेट मे आकर टुट फुट गई, और फिर जेसीबी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का हथ्ता तोडते हुये पलट गया,वही दुर्घटना में घायल हो गई महिला एवं उसके 2 साल के बच्चे को हल्की चोट आई लेकिन इस दुर्घटना में 2 माह की बच्ची भी शामिल थी जो कि बाल बाल बच गई दुर्घटना देख लोग सहम गये और वही लोगो नें कहा की यह तो भगवान का चम्तकार हि है की ऐसी दुर्घटना में माँ के गोद में बैठी बच्ची को किसी तरह की चोट नही लगी , दुर्घटना के बाद घायल महिला को ताकाल सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया जहाँ पर ईलाज जारी था,दुर्घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुची और जेसीबी और चालक को अपने साथ ले गई और पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है, ,
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …