कोरबा 21 दिसम्बर 2021 (घटती-घटना)। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में छात्र को पीटते शिक्षक का किसी छात्र ने चोरी-छिपे इसका वीडियो बनाया वीडियो में टीचर क्लास में एक छात्र को बुरी तरह पीट रहे हैं वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्कूल की किरकिरी शुरू हो गई एवं स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया इस बात की भी जानकारी मिली है कि, छात्र की पिटाई के बाद छात्र के अभिभावक ने थाने में भी शिकायत की है. हालांकि प्राचार्य ने मामले को स्कूली स्तर पर ही रफा-दफा किए जाने की बात कही है.इस घटना से केंद्रीय विद्यालय की साख पर सवाल खड़े हो गए वीडियो में क्लास में शिक्षक एक छात्र को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस दौरान छात्र किसी बात को लेकर सॉरी कह रहा है, लेकिन टीचर इतने गुस्से में है कि वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं , और लगातार छात्र के गाल पर तमाचा जड़ रहे हैं. इसी दौरान क्लास के ही किसी छात्र ने चोरी-छिपे इसका वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित शिक्षक पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ा है. प्राचार्य ए नागमणि द्वारा शिकायत वापस लेने की बात भी सामने आई है दर्री थाना के टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि, ‘उनके संज्ञान में इस तरह की जानकारी आई थी. लेकिन मामले में समझौते की बात दोनों पक्षों ने कही हैं।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …