कोरबा,@पुलिस अधीक्षक ने नेत्र परीक्षण को बताया सुरक्षित जीवन का अभिन्न अंग

Share

कोरबा,06 फरवरी 2024 (घटती-घटना)। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने नेत्र परीक्षण कैंप जाकर अपनी आंखो की जांच कराई और वाहन चालकों को आंखों की जांच के लिए जागरूक किया। उन्होंने सेफ ड्राइविंग के लिए सुरक्षा और स्वस्थ्य को जरूरी बताया। सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत वाहन चालको के सेहत की फिक्र करते हुए यातयात पुलिस ने विशेष कार्यक्रम किया। पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उसके बाद उन्हें सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग का पाठ पढ़ाया। सड़क सुरक्षा जागरूकता और वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए अंचल की ख्यातिलध संस्थान चश्मा घर और यातायात पुलिस के सयुंक्त प्रयास से टी.पी. नगर चश्मा घर के सामने कैंप लगाकर वाहन चालकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने नेत्र परीक्षण कराकर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इन दिनों देश भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 मनाया जा रहा है। यातायात जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोरबा जिला पुलिस द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply